पंकज त्रिपाठी की एक्टिंग को लेकर क्या होती है बेटी की प्रतिक्रिया? एक्टर ने दिया जवाब
बॉलीवुड में पंकज त्रिपाठी की गिनती उन एक्टर्स में होती है जो अपने किरदार में पूरी तरह से ढल जाते हैं। पंकज त्रिपाठी इन दिनों अपनी फेमस वेब सीरीज मिर्जापुर 2 को लेकर सुर्खियों में हैं। एक्टर के फैंस मिर्जापुर सीरीज में कालीन भैया के किरदार को बेहद पसंद कर रहे हैं। अब उन्होंने फिल्मों में अपने काम को लेकर बेटी की प्रतिक्रिया के बारे में बताया।
स्पॉटबॉय के बातचीत में पंकज त्रिपाठी ने कहा, ‘रिएक्शंस तो अच्छे ही आते हैं, हालांकि, वह ज्यादा फिल्मी देखती नहीं है। उसको कोरियन सीरीज और फिल्में ज्यादा पसंद आते हैं। मेरी फिल्में भी देखती है और जब कुछ मन करता है। क्रिटिसाइज भी कर देती है, बोल देती है आपने अच्छा नहीं किया है।’
जब पंकज त्रिपाठी से सवाल किया गया कि उनकी बेटी को मिर्जापुर सीरीज कैसी लगी है? इसके जवाव में उन्होंने कहा, ‘नहीं, उसने मिर्जापुर नहीं देखी है।’ बता दें कि इससे पहले पंकज त्रिपाठी ने कहा था कि उनके पिता ने आज तक उनकी एक भी फिल्म नहीं देखी है। उन्होंने कहा, ‘बाबूजी और मेरे बीच में ज्यादा बातचीत नहीं होती है। मेरे जीवन में क्या और क्यों चल रहा है, वह बैठकर मुझसे बातें नहीं करते हैं। ना ही उन्होंने मुझे कभी किसी चीज के लिए रोका है। मिर्जापुर सीरीज क्या है उन्हें इस बात का अंदाजा भी नहीं होगा। उन्हें यह भी पता नहीं है कि मैं फिल्मों में काम करता हूं।’
पंकज ने आगे कहा, ‘मैं जब भी गांव जाता हूं तो बस इतना ही पूछते हैं तुम्हारा सब ठीक चल रहा है न? तो मैं बोल देता हूं कि हां सब ठीक है। तो उन्हें कुछ ज्यादा अंदाज नहीं है। आज तक उन्होंने मेरी कोई फिल्म सिनेमा हॉल में जाकर नहीं देखी है। पिताजी टीवी नहीं देखते हैं, उन्हें पसंद नहीं है। मेरे जो गांव मे घर हैं वहां आज भी टीवी नहीं है। मैंने बहुत बार कहा कि टीवी लगवा देता हूं कम से कम मेरी फिल्में देख लेना लेकिन मां और बाबूजी ने बोला नहीं चाहिए।’