नो मेकअप लुक में ट्रोल हुई करीना कपूर, लोग बोले- अब पहले जैसी बात नहीं रही

एक्ट्रेस करीना कपूर खान इन दिनों रियलिटी शो “डांस इंडिया डांस” की शूटिंग मैं व्यस्थ है साथ ही पति सैफ अली खान और बेटा तैमूर अली खान लंदन मैं है इस कारण करीना को काफी ट्रैवल करना पड़ रहा है इसी बीच करीना की नो मेकअप वाली फोटो वायरल हो रही है.

करीना की नो मेकअप वाली लुक कुछ फैंस को पसंद नहीं आ रहा है. फोटो को करीना के फैन पेज से शेयर किया गया है. इस फोटो को देख फैंस करीना को ट्रोल कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

Hi how are u today ?? have a nice day everyone 😗😗❤❤❤

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@therealkareenakapoor) on Aug 19, 2019 at 9:32pm PDT

एक यूजर ने लिखा- करीना अब आप बूढ़ी हो गई हैं. आपमें अब पहले जैसी बात नहीं रही. बुढ़ापा, ओल्ड करीना, प्लीज डाइटिंग बंद कर दो करीना, आंटी लग रही हो जैसे कमेंट करीना की फोटो  पर देखने को मिल रहे हैं. हालांकि, कुछ लोगों को करीना का सिंपल और नो मेकअप वाला ये लुक पसंद आ रहा है.

वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना कपूर खान डांस रियलिटी शो “डांस इंडिया डांस”  को जज कर रही हैं और अक्षय कुमार के साथ फिल्म “गुड न्यूज” में मैं काम कर रही हैं. इसके अलावा वो आमिर की फिल्म “लाल सिंह चड्ढा” और इरफान खान की फिल्म “अंग्रेजी मीडियम” और करण जौहर की फिल्म “तख्त” में मुख्य भूमिका में नज़र आएंगी.

You may also like...