नंदिश से तलाक के बाद क्या अब इस एक्टर को डेट कर रही हैं रश्मि देसाई
एक्ट्रेस रश्मि देसाई को क्या अब फिर से प्यार मिल गया है? रिपोर्ट्स के मुताबिक रश्मि अरहान खान को डेट कर रही हैं. इससे पहले रश्मि एक्टर नंदीश संधू के साथ थी फिर नंदीश और रश्मि का तलाक हो गया था.
अरहान साउथ फिल्मों में काम कर चुके हैं और टीवी शो ‘बढ़ो बहू’ में भी नजर आ चुके है. ऐसी अफवाह है कि रश्मि और अरहान 2017 में मिले. पिछले साल युविका चौधरी और प्रिंस नरूला की शादी में उन दोनों की दोस्ती हुई थी और अब दोनों की दोस्ती प्यार में बदल चुकी है.
फैंस का कहना है रश्मि और अरहान एक साथ परफेक्ट लगते हैं. दोनों एक-दूसरे को लेकर सीरियस हैं. कहा जा रहा है कि दोनों शादी भी कर सकते हैं. हालांकि, रश्मि और अरहान अपने रिलेशन को अभी सीक्रेट रखना चाहते हैं.
अरहान से रिलेशन पर उठते सवालों पर रश्मि ने कहा- अरहान सिर्फ मेरे अच्छे दोस्त हैं और अरहान ने कहा- मैं रश्मि की इस बात के लिए प्रशंसा कतार हूं कि वह एक सेल्फ-मेड महिला है. और हम दोनों अच्छे दोस्त हैं.
आपको बता दें कि रश्मि और अरहान को बिग बॉस के लिए भी अप्रोच किया है. हालांकि, वो शो में जा रहे हैं या नहीं इसको लेकर अभी कुछ निर्णय नहीं हुआ है. लेकिन अगर ऐसा हुआ तो ये बहुत इंटरस्टिंग होगा. क्योकि इन दोनों की जोड़ी काफी इंटरस्टिंग है और लोग इन्हे पसंद भी करते है