दीपिका पादुकोण को याद आए स्कूल के दिन, शेयर किया ‘स्कूल रिमार्क कार्ड’ तो सोशल मीडिया पर ऐसे हुई ट्रोल

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। वह आए दिन अपनी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। इस बार दीपिका को अपने स्कूल के दिनों की याद आ गई है और उन्होंने अपना ‘स्कूल रिमार्क कार्ड’ सोशल मीडिया पर शेयर किया। दीपिका के इन रिमार्क पर रणवीर सिंह ने भी क्यूट कमेंट किए हैं।

आपको बता दें कि दीपिका ने तीन स्कूल रिमार्क कार्ड की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस रिमार्क कार्ड पर जो लिखा है उसे पढ़कर आपको अंदाज़ा जाएगा की दीपिका स्कूल में कितनी शरारती थीं। पहली तस्वी में लिखा हैं दीपिका क्लास में बहुत बात करती है, दूसरी तस्वीर में लिखा है – दीपिका को निर्देशों को पालन करना सीखना चाहिए। तीसरी और आखिरी तस्वीर में तो हद ही हो गई उसमें लिखा है- दीपिका दिन में सपने देखती है। दीपिका के इन रिमार्क्स पर पति रणवीर सिंह ने कमेंट किया है। हां टीचर दीपिका को निर्देश फॉलो करना सीखना चाहिए।

View this post on Instagram

Really!?!?😲

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

View this post on Instagram

Hmmmmm…🤔

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

View this post on Instagram

Oh!🤷🏽‍♀️

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

आपको बता दें कि दीपिका और रणवीर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। रणवीर और दीपिका सोशल मीडिया पर आए दिन अपनी नई तस्वीरें तो कभी कुछ पुरानी यादें शेयर करते रहते हैं। इससे पहले भी वह अपने बचपन की तस्वीरें और कामों को लेकर कई सारे पोस्ट शेयर कर चुके हैं।

अगर वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण ने हाल ही में फिल्म ‘छपाक’ की शूटिंग खत्म की हैं। इस फिल्म के बाद  दीपिका, रणवीर सिंह की फिल्म ’83’ की शूटिंग में बिजी है।

You may also like...