ड्रामा क्वीन राखी का ड्रामा हुआ ख़त्म, बोलीं ‘हां मैंने शादी कर ली है’
ड्रामा क्वीन के नाम से पहचानी जाने वाली राखी सावंत को लेकर अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बीते दिनों से अपनी शादी की खबरों से सुर्खियों में रही राखी सावंत ने अब इन अटकलों को खत्म करते हुए यह बात स्वीकार कर ली है कि वह शादी के बंधन में बंध चुकी हैं
बीते दिनों राखी सावंत की ब्राइडल गाउन में और चूड़े, मांग में सिंदूर वाली तस्वीरों के चलते चर्चा में हैं. लेकिन जब उनकी शादी की बात पूछी गई आई तो उन्होंने कहा यह सिर्फ फोटो शूट था, अब राखी ने अपनी शादी को सबके सामने स्वीकार कर लिया है.
राखी ने बताया की ‘मैं अपनी शादी की बात सबके सामने करने से डर रही थी. लेकिन अब मैं खुद इन खबरों की पुष्टि करते हुए कह रही हूं. कि मेरी शादी हो गई है. सबसे पहले मैं आपको बताना चाहूंगी कि मेरे पति का नाम रितेश है.’ और वो एनआरआई हैं.
राखी ने यह भी बताया कि उनके पति जल्द ही यूके जा रहे है. और मेरे वीजा का प्रोसेस अभी चल रहा है. जल्द ही मैं भी उनके साथ यूके में होउंगी.
राखी ने बताया कि रितेश से उनकी मुलाकात सोशल मीडिया के जरिए हुई थी. रितेश भी उनको अन्य फैंस की तरह आए दिन मैसेज करते थे फिर राखी ने भी रिप्लाई देना शुरू किया और फिर दोनों की दोस्ती हो गई. यह दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई और दोनों ने शादी कर ली.
आपको बता दें कि राखी के स्वीकार करने से पहले ही उनकी लेटेस्ट तस्वीरों से ये बात साबित हो गई थी की राखी की शादी हो चुकी है क्योकि होटल में सीक्रेट वेडिंग वाली खबर को तो राखी ने फोटो शूट का नाम दे दिया था लेकिन होटल रूम में हनीमून की तस्वीरों में राखी के हाथ में जो चूड़ा था उस तस्वीर में राखी ने एक नाम को छुपाने की कोशिश की थी. लेकिन उस तस्वीर को ध्यान से देखने पर एक नाम कि स्पेलिंग नजर आ रही थी जो रितेश लिखा हुआ दिख रहा था, आखिर राखी को मीडिया रिपोर्ट को देखते हुए कुबूल करना ही पड़ा कि उन्होंने शादी कर ली है.