टीवी की मशहूर नन्ही कलाकारों में हुई दोस्ती, सोशल मीडिया पर साझा की तस्वीरें
टीवी जगत के मशहूर बाल कलाकार अपनी जबरदस्त एक्टिंग और स्टालिश लुक की वजह से खूब सुर्खियां बटोरते हैं। हाल ही में, दो कम उम्र की अभिनेत्रियों की कुछ तस्वीरें सामने आई है। जिसमें उनकी दोस्ती का अंदाजा आप खुद लगा लेंगे।
आपको बता दें कि, टीवी इंडस्ट्री में ऐसी कई अभिनेत्रियां हैं जिनकी आपस में बिल्कुल नहीं बनती, लेकिन कुछ ऐसी हैं जिनका रिश्ता बेहद ही खास है। आज हम ऐसी ही दो एक्ट्रेसेस के बारे में बात करने जा रहे हैं। जो एक ही उम्र की है और अच्छी दोस्त हैं। हम बात कर रहे हैं जन्नत जुबैर रहमानी और अरिशफ़ा खान की।
दोनों ही टीवी अभिनेत्रियों हैं, दोनों की उम्र 16 साल है। दोनों ने टीवी के कई धारावाहिकों के लिए काम किया है।
ये दोनों आपस में बहुत अच्छी सहेलियां हैं। इनकी आपस में खूब बनती है। दोनों अक्सर एक दूसरे से मिलती रहती हैं। अभी हाल ही में इनकी मुलाकात हुई है, जिसकी तस्वीरों को दोनों ने सोशल मीडिया से साझा किया है।खास बात ये है कि ये दो 16 वर्षीय टीवी अभिनेत्रियां मुस्लिम धर्म से ताल्लुक रखती हैं। एक ही धर्म से होने की वजह से इनके बीच और भी अच्छा व्यवहार है।
बता दें कि, अभिनेत्री जन्नत जुबैर रहमानी को मुख्य रूप से ‘फुलवा’, ‘तू आशिकी’ और ‘भारत का वीर पुत्र महाराणा प्रताप’ जैसे धारावाहिकों के लिए पूरी दुनिया में पहचाना जाता है। वहीं अरिशफ़ा खान को मुख्य रूप से ‘एक वीर की अरदास वीरा’ में निभाए गए ‘गुंजन’ के किरदार की बदौलत पूरी दुनिया में जाना जाता है। दोनों ही अभिनेत्रिया टीवी जगत की उभरती हुई कलाकाराए है।