टीवी की इन संस्कारी बहूओं ने अभी तक नहीं की शादी, इनमें से एक पास है बेटी

टीवी एक्ट्रेसेस किसी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से कम नहीं हैं। यह अपनी दमदार एक्टिंग की बदौलत घर-घर में जानी जाती हैं। इतना ही नहीं, इनको दर्शक नाम से नहीं बल्कि इनके किरदार से जानते हैं। अब तो टीवी इंडस्ट्री की कई संस्कारी बहूएं दर्शकों की पसंद बन गई हैं,लेकिन क्या आप उनकी असल जिंदगी के बारे में जानते हैं। जी हां, जो एक्ट्रेसेस छोटे पर्दे पर शादीशुदा होने का रोल निभाती हैं वह असल जिंदगी में अभी तक कुंवारी हैं तो चलिए जानते हैं इन एक्ट्रेसेस के बारे में जो कि पर्दे की बहू का किरदार बखूबी निभाती हैं, लेकिन असल जिदंगी में वह अनमैरिड हैं।

हिना खान

हिना खान टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा है।  ‘कसौटी जिंदगी की 2’ में कोमोलिका का किरदार निभा रही हिना खान रियल लाइफ में कुंवारी है। वैसे तो हिना 31 साल की हो गई हैं, लेकिन अभी तक वह कुंवारी हैं। और शादी को लेकर उनकी कोई प्लानिंग नहीं हैं। हिना को बेस्ट एक्ट्रेस निगेटिव रोल का ‘इंडियन टेली अवॉर्ड’ से नवाजा गया था।

सृति झा

टीवी का पॉपुलर सीरियल’कुमकुम भाग्य’ में प्रज्ञा का रोल निभा रही सृति झा ने अपनी एक्टिंग के बलबूते खूब नाम कमाया है। यह सीरियल टीआरपी के मामले में हमेशा टॉप पर रखा है। वही बात अगर सृति की करें तो वो भी अभी तक कुंवारी हैं। साथ ही 33 साल की सृति का शादी करने का कोई इरादा नहीं है।

देवोलीना भट्टाचार्य

टीवी सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ में गोपी बहू का किरदार निभा चुकीं देवोलीना भट्टाचार्य भी इस लिस्ट में शामिल हैं। जी हां, बहू का किरदार बखूबी ढंग से निभाने वाली देवोलीना असल जिंदगी में कुंवारी हैं। देवोलीना फिलहाल 28 साल की हैं।

शिवांगी जोशी

सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नायरा और कार्तिक की जोड़ी काफी पसंद की जाती है। सीरियल में कार्तिक की वाइफ का किरदार निभा रही नायरा असल जिंदगी में शादीशुदा नहीं है।

अविका गौर

टीवी सीरियल बालिका वधू से अपने करियर की शुरुआत करने वाली अविका गौर कम उम्र में ही पत्नी का किरदार निभा चुकीं हैं। इतना ही नहीं, दर्शकों ने उनके अभिनय की जमकर सराहना भी की है। अविका ने दो सीरियल में पत्नी का रोल अदा किया है, लेकिन रियल लाइफ में वह अनमैरिड हैं।

 सुरभि ज्योति

टीवी का फेमस सीरियल ‘नागिन 3’ और  कुबूल है में शादीशुदा होने का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस सुरभि ज्योति भी असल जिदंगी में कुंवारी हैं। 30 साल पार करने के बावजूद भी सुरभि अभी तक शादी को लेकर कोई प्लान नहीं कर रही हैं।

साक्षी तंवर

सीरियल कहानी घर-घर की से फेम कमाने वाली एक्ट्रेस साक्षी तंवर आज भी दर्शकों के दिलों पर राज कर रही हैं, लेकिन शायद आपको यह जानकार हैरानी होगी कि सीरियल में बहू और मां का रोल अदा करने वाली साक्षी ने भी अभी तक शादी नहीं की है। कुछ महीने पहले ही साक्षी ने एक बच्ची को गोद लिया है।

You may also like...