कोई सनी का वीडियो देख दीवाना, कई उसके क्यूट बेटे पर फिदा!

इस कहते हैं दोतरफा तारीफ की खुशी. सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाली सनी लियोन के लिए आज का दिन बहुत अच्छा कहा जा सकता है. उनकी दो फोटो वायरल हो गई. एक में बेटे को कमर से गोद में ली हुई फोटो है, जबकि दूसरी हाल की सेक्सी वीडियो है. इनके वायरल होते ही दोनों पर जबरदस्त कमेंट्स मिलने लगे.

सनी लियोनी का बोल्ड वीडियोे उनके ग्लैमरस क्ली*वेज दिख रहा है. जिसे उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उनके बोल्ड वीडियो देखऩे के लिए दर्शक हमेशा बेताब रहते हैं.

अगर पर्दे पर बनी उनकी बनी पहचान से अलग निजी जिंदगी की बात करें तो वह अपने बेटे की वजह से चर्चा में आ गई. बताते हैं कि सनी लियोन जब अपने बेटे को प्ले स्कूल से लेकर बाहर आ रही थीं, उसी दौरन सनी ने मीडिया से बेटे का परिचय करवाया. फिर क्या था, उसकी कई तस्वीर धड़ाधड़ कैमरे में कैद हो गईं. मां की तरह बेटा ने भी अपनी क्यूटनेस के प्रदर्शन करने में कोई कोर—कसर नहीं छोड़ी.

उनकी तस्वीर जैसे ही संस्थागत और सोशल मीडिया पर आई वैसे ही लोगों की तरह—तरह कमेंट भी आने लगे. यह कहें कि जिसने भी उनकी तस्वीर देखी वे लियोनी के बेटे की क्यूटनेस पर फिदा हो गए. फोटो वायरल हो गया. कई लोगों ने तो उसकी तुलना करीना—सैफ के बेटे तैमूर से कर दी. यहां तक कह दिया कि ये तो तैमूर के हमशक्ल हैं. वहीं किसी ने कहा कि ये तो तैमूर से भी ज्यादा क्यूट हैं.

बॉलीवुड के सबसे क्यूट स्टार किड की बात आती है, तो ऐश्वर्या—अभिषेक की बेटी अराध्या के बाद हर कोई बस तैमूर का नाम लेता है. वहीं अब एक और क्यूट स्टार किड इन दिनों जबरदस्त सुर्खियों में आ गए हैं. यानी कि सोशल मीडिया के जरिए तो सनी के बेटे की तस्वीरें देखने को मिल चुकी हैं. नजदिक से देखने वाले बताते हैं कि सनी के बेटे बेहद क्यूट हैं और तैमूर की तरह ही आस-पास इतने सारे कैमरों को देखकर डरे नहीं, बल्कि उन्हें घूरते नजर आए.सनी ने जहां व्हाइट टॉप और स्ट्राइप ट्राउजर पहन रखा था. वहीं दूसरी तरफ उनके बेटे ब्लू व्हाइट कपड़ों में बेहद क्यूट नजर आए. मां की गोद में ये नन्हे स्टार किड बड़े प्यार से कैमरे की तरफ देख रहे थे. ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि तैमूर की तरह ही सनी लियोनी के बेटे की क्यूटनेस ने भी मीडिया का दिल जीत लिया.

सनी लियोनी ने डेनियल वेबर से शादी की है. इस कपल ने 2017 में एक बच्ची को गोद लिया था. सनी की इस बेटी का नाम है निशा. वहीं 2018 में सनी लियोनी सरोगेसी के जरिए दो बेटों की मां बनीं. जिनके नाम अशर और नोआ वेबर हैं. सनी अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर खास मौकों पर अपने तीनों बच्चों की तस्वीरें शेयर करती दिख जाती हैं.

You may also like...