ईशान खट्टर के पिता राजेश खट्टर के घर आया एक और नन्हा मेहमान, शादी के 11 साल बाद दोबारा पिता बने हैं

ईशान खट्टर के पिता और टीवी एक्टर राजेश खट्टर के घर एक नन्हें मेहमान का आगमन हुआ है. सीरियल बेपनाह में काम कर चुके राजेश खट्टर और उनकी तीसरी पत्नी वंदना सजनानी आईवीएफ तकनीक की मदद से माता-पिता बने हैं. उनकी पत्नी वंदना सजनानी शादी के 11 साल बाद मां बनी हैं। पेरेंट्स बनने का राजेश और वंदना का ये सफ़र बहुत मुश्किलों भरा रहा।

ये इस जोड़ी का पहला बच्चा है. राजेश की उम्र इस समय 52 साल है. वे शाहिद कपूर के सौतेले पिता है. शाहिद कपूर की मां नीलिमा अज़ीम से राजेश खट्टर ने 1990 में शादी की थी, इसी शादी से उनके बेटे ईशान खट्टर हैं। नीलिमा अज़ीम से उनका डिवोर्स 2001 में हुआ था। 2008 में राजेश और वंदना की शादी हुई थी।

बॉम्बे टाइम्स से बातचीत में राजेश ने बताया कि वो और वंदना से शादी के 11 साल बाद दोबारा पिता बने हैं और ये सफर दोनों के लिए काफी मुश्किल था. मां और बेटे दोनों को बहुत जूझना पड़ा और आखिरकार जन्माष्टमी पर हमारे बाल कृष्ण घर आ गए।’

राजेश ने बताया कि 50 साल की उम्र में पिता बनना भी एक चैलेन्ज था। उन्होंने कहा कि बच्चों को फुर्तीले पेरेंट्स की ज़रूरत होती है, लेकिन वंदना को सालों से बच्चे के लिए संघर्ष करते देखकर, मैं उनके रास्ते में नहीं आना चाहता था। राजेश ने कहा, ’इस वक़्त 6 महीनों बाद मैं जो सबसे बड़ा बदलाव महसूस कर रहा हूं वो ये है कि अब मेरी सुबह किसी हॉस्पिटल में नहीं होती और न मुझे किसी हॉस्पिटल जाना पड़ता है… ये बहुत राहत की बात है कि ये सब अब बीती बातें हैं।’

You may also like...