अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड के होठों का यूज़र ने उड़ाया मज़ाक, गैब्रिएला ने ट्रोलर्स की बोलती एेसे की बंद!

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल गर्लफ्रेंड अपनी गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स के साथ रिलेशन को लेकर हमेशा से ही बेहद सीरियस रहे हैं. जहां शादी से पहले ही दोनों ने फैमिली प्लानिंग करते हुए बेटे को जन्म दिया है तो वहीं अब गैब्रिएला को उनके होठों को लेकर एक यूज़र ने उनका मज़ाक उड़ाया तो गैब्रिएला ने ट्रोल करने वाले सोशल मीडिया यूजर्स को बेहद शांत अंदाज में ऐसे जवाब दिया की उसकी बोलती बोलती बंद हो गई.

दरसल बात ये है कि अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. इन्ही तस्वीरों को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. तस्वीरों में यूजर्स गैब्रिएला के होठों पर कमेंट करते हुए ट्रोल कर रहे थे. इस पर ग्रैबिएला ने ऐसा जवाब दिया कि ट्रोलर की बोलती ही बंद हो गई. ट्रोलर ने तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘कभी-कभी मुझे आपके होंठ अजीब से दिखते हैं. ऐसा क्यों है?’

ग्रैबिएला ने ट्रोलर के इस कमेंट पर जवाब देते हुए लिखा, ‘मैं इस विषय पर अपने माता-पिता से बात करूंगी और इसे हल करने की कोशिश करूंगी.’ इस जवाब को सुनकर ट्रोलर लाइन पर आ गया और उसने फिर ग्रैबिएला के होठों की तारीफ करते हुए लिखा, ‘नहीं ऐसा मत करना, क्योंकि ये नेचुरल हैं. हां कभी-कभी ये अजीब लगते हैं, नहीं तो ये काफी सुंदर और क्यूट हैं.’

View this post on Instagram

New normal. Virtual creation with @taras84 ft @rampal72

A post shared by Gabriella Demetriades (@gabriellademetriades) on

आपको यहां बता दें कि गैब्रिएला और अर्जुन काफी समय से रिलेशनशिप में हैं. ग्रैबिएला शादी से पहले ही अर्जुन के बच्चे को भी जन्म दे चुकी हैं. जबकि अर्जुन रामपाल शादीशुदा हैं और उनकी दो बेटियां भी हैं. हाल ही में उनका पत्नी मेहर से तलाक हो गया है. दोनों ने शादी के किस सालों के बाद अलग होने का फैसला लिया है.

You may also like...