अभिषेक बच्चन सोशल मीडिया पर मोटिवेश्नल पोस्ट शेयर कर हुए ट्रोल, यूजर्स ने कहा ‘बेरोजगार’
बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन को काफी समय से कुछ ही फिल्मों में काम करते देखे गए हैं. अभिषेक ने हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंट से एक मोटिवेश्नल पोस्ट शेयर की. उन्होने अपनी पोस्ट में लिखा कि “एक उद्देश्य होना चाहिए, एक लक्ष्य होना चाहिए. कुछ असंभव जिसे आप पूरा करना चाहते हो, और फिर दुनिया को बताओ कि ये असंभव नहीं है.”
अभिषेक को उनके इस ट्वीट पर कुछ यूजर्स ने ट्रोल कर दिया और सोशल मीडिया यूजर्स ने अभिषेक को ‘बेरोजगार’ कह दिया. अभिषेक ने अपने जवाब के साथ इस तरह के लोगों का मुंह बंद कर दिया. अभिषेक ने कहा, “सोमवार के दिन कौन इतना ज्यादा खुश हो सकता है बजाए उन लोगों के जो बेरोजगार बैठे हों.”
#MondayMotivation #Believe pic.twitter.com/vmiqX0EcnY
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) November 4, 2019
बता दें, फाइनली अभिषेक बच्चन अनुराग बसु की फिल्म से वापसी करने जा रहे है ये फिल्म ऐक्शन कॉमिडी से भरपूर होगी. हालांकि इस फिल्म का नाम अभी तय नहीं किया गया है.
आपको बता दें कि इस फिल्म अलावा भी अभिषेक बच्चन फिल्म ‘बिग बुल’ में नजर आएंगे. फिल्म ‘बिग बुल’ में उनके साथ इलियाना डिक्रूज अहम भूमिका में नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन डायरेक्टर कूकी गुलाटी कर रहे हैं और इसका प्रोडक्शन अजय देवगन कर रहे हैं।