अनुष्का शर्मा के बाद अब यह मशहूर एक्ट्रेस करने जा रही हैं क्रिकेटर से शादी, पहली बार तोड़ी चुप्पी
बॉलीवुड एक्ट्रेस और क्रिकेटर्स के साथ अफेयर होने का सिलसिला काफी पुराना है। अनुष्का शर्मा-विराट कोहली, सागरिका घटगे-जहीर खान, हरभजन सिंह-गीता बसरा और मोहम्मद अजहरुद्दीन-संगीता बिजलानी जैसे कई सेलेब्रिटीज इस लिस्ट में शामिल हैं । हाल ही में क्रिकेटर केएल राहुल का नाम भी एक एक्ट्रेस से जुड़ा है ।
इस एक्ट्रेस का नाम है सोनल चौहान । जी हां, खबर है कि सोनल, केएल राहुल को डेट कर रही हैं । इस पर अब सोनल चौहान का बयान सामने आया है । फिल्म ‘जन्नत’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली सोनल ने केएल राहुल के साथ अपने अफेयर की खबर को गलत बताया है।
बॉलीवुड बबल से बात करते हुए सोनल ने कहा, ‘नहीं, ऐसा बिल्कुल नहीं है । केएल राहुल अच्छे क्रिकेटर हैं । वो बहुत टैलेंटेड और अच्छे इंसान हैं ।’ सोनल ने साफ तौर पर इस खबर को झूठा बताया । बता दें कि इससे पहले केएल राहुल का नाम आलिया भट्टी बेस्ट फ्रेंड आकांक्षा रंजन कपूर से भी जुड़ चुका है ।
डीएनए ने अपनी रिपोर्ट में लिखा था, ‘आकांक्षा केएल राहुल के साथ ज्यादा समय बिता रही हैं । दोनों साथ में आउटिंग, मूवी डेट और हाउस पार्टी में जाते हैं ।’ इसके अलावा केएल राहुल का नाम फिल्म ‘मुन्ना माइकल’ की एक्ट्रेस निधि अग्रवाल से भी जुड़ चुका है । निधि ने भी अफेयर की खबर को गलत बताया था ।
सोनल के वर्कफ्रंट की बात करें तो वेबसीरीज ‘स्काईफायर’ के लिए शूट कर रही हैं। वहीं केएल राहुल इस वक्त इंग्लैंड में हैं और ‘वर्ल्ड कप’ की तैयारियों में जुटे हैं। कुछ समय पहले केएल राहुल ‘कॉफी विद करन’ को लेकर सुर्खियों में थे। इस शो पर दिए विवादित बयान के बाद राहुल और हार्दिक पांड्या को BCCI ने सस्पेंड तक कर दिया था।