कंगना रनौत के सपोर्ट में आए अनुराग कश्यप, कहा- उसने हमेशा मेरा साथ दिया, मैं उसका दुश्मन नहीं!

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप की पिछले दिनों सोशल मीड‍िया पर बहस हो गई थी. अनुराग ने कहा था कि लोग कंगना का इस्तेमाल कर रहे हैं. वहीं कंगना ने भी पलटवार करते हुए अनुराग को मिनी महेश भट्ट बताया था. अनुराग ने अब एक और ट्विट किया है जिसमें अनुराग ने वीड‍ियो को शेयर कर अपने पुराने बयान से अलग एक्ट्रेस की फेवर में बात कही है.

आपको बता दें कि एक यूजर ने कंगना और इरफान खान के पुराने वीड‍ियो को शेयर कर कहा था कि कंगना हमेशा अनुराग कश्यप का बचाव करती रही हैं. लेक‍िन अनुराग ने कंगना की 9-10 साल पुरानी वीड‍ियो देख उसे गलत साबित करने की कोशिश की है. अनुराग ने इसी वीड‍ियो को री-ट्वीट कर सफाई देते हुए कहा- ‘हां बिल्कुल. वो हमेशा मेरे साथ खड़ी रही है. मैं उसका दुश्मन नहीं हूं. तुम सब हो. वे लोग जो उसका इस्तेमाल कर रहे हैं.’

कंगना और इरफान के इस वीड‍ियो की बात करें तो इसमें दोनों बॉलीवुड में कुछ चीजों के बदलाव करने को लेकर चर्चा कर रहे है. कंगना कहती हैं कि ‘लोग मुझसे पूछते हैं कि तुम सोशल मीड‍िया पर नहीं हो, कम दोस्त बनाती हो. तो मैं लेटेस्ट रिलीज बॉम्बे वेलवेट का उदाहरण देना चाहूंगी. ये मेरे दोस्त अनुराग कश्यप की फिल्म है और यह चल नहीं पाई. मुझे यह देखकर हैरानी होती है कि लोग कैसे इतने सख्त हो गए हैं इतने इव‍िल कैसे हो गए हैं. ‘ये देखकर अफसोस होता है, मन में इस इंडस्ट्री को छोड़ने का ख्याल आता है. और मुझे ये समझ नहीं आता क‍ि कैसे क्रिट‍िक्स और लोग इतने पर्सनल हो जाते हैं. मैं बस ये कहना चाहूंगी क‍ि फिल्में ही सब कुछ नहीं है. आप लोग सच में डरा सकते हैं. खासकर सोशल मीड‍िया तो जहर उगलने लगता है.’

कंगना ने अनुराग को सपोर्ट करते हुए कहा- ‘मैं ये कह सकती हूं कि उनका उद्देश्य आपके लिए एक फिल्म बनाने का था, लेक‍िन हर बार ऐसा नहीं हो पाता.’ जैसा हम चाहते हैं.

You may also like...